Ticker

6/recent/ticker-posts

दृष्टि बाधिताओं की सेवा ईश्वर की पूजा के समान : मधु पाटनी

लाडली घर की 30 छात्राओं को किए उपहार भेट 

दृष्टि बाधिताओं की सेवा ईश्वर की पूजा के समान : मधु पाटनी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी इकाई के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित लाडली घर की 30 दृष्टि बाधित छात्राओं को स्वरूचि भोज के साथ दैनिक जीवन में आने वाली सामग्रियों के उपहार भेंट किये गये। इस अवसर पर इन सभी छात्राओं को मिठाई एवं फल फ्रूट भी वितरित किए गए।

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने इस अवसर पर कहां की दृष्टिबाधिता जीवन का एक अधूरापन है लेकिन इसे चुनौतियों के साथ स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधितों का सम्मान करना ईश्वर की पूजा के समान है। लाडली घर के संस्थापक कृष्णानंद महाराज एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किए जा रहे ऐसे वंदनीय कार्य समाज के लिए उदाहरण है।

समिति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर गोधा गवाड़ी की अध्यक्ष शशि जैन,महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी, युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी, मधु बड़जात्या अंतिमा पाटनी, पीहू पाटनी, हर्ष पाटनी, सुदर्शन जैन स्थानीय पार्षद के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्णा नंद महाराज ने समिति द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य हेतु सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस तरह के नेक कार्यों के लिए सभी समाज के लोगों को आगे आना होगा जिससे ऐसे बच्चे अपने आप को समाज से जुड़े हुए महसूस करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ