Ticker

6/recent/ticker-posts

मुस्कुराहट के साथ सेवा ही हमारा ध्येय : भंडारी

मुस्कुराहट के साथ सेवा ही हमारा ध्येय : भंडारी

मुस्कुराहट के साथ सेवा ही हमारा ध्येय : भंडारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी का चौथा पदस्थापना समारोह सेक्टर 4 में स्थित लायंस सेवा सदन में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें नवगठित कार्यकारिणी (2024-25) को शपथ दिलाई गई । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एवं पूर्व प्रांतपाल लायन संजय भण्डारी रहे । विशिष्ट अतिथि लायन विरेन्द्र सिंह यादव,  शिक्षा विभाग, संभागीय अध्यक्ष लायन अनिता सुराणा , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन जयन्तीलाल  पारीक मंचासीन रहे । अध्यक्षता वर्तमान उपाध्यक्ष (23-24) लायन योगेश कुमार जैन ने की । अतिथियों द्वारा मेल्वीन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर लायन संजय भण्डारी ने कहा कि जरूरतमंदों के द्वार तक जाकर उन्हें सहायता एवं सेवा प्रदान करना ही लायंस का ध्येय है। भंडारी ने कहा कि लायन सदस्य सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते है।  हमारा उद्देश्य मुस्कुराहट के साथ जरूरतमंदों की सेवा करना है। 

पदस्थापना समारोह में अध्यक्ष पद के लिए लायन दिनेश कुमार माली, सचिव लायन आदित्य कुमार पाण्डे, कोषाध्यक्ष लायन राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष लायन धारावती सुहालका एवं लायन सुचित्रा पाण्डे, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य सहित विभिन्न पदों के लिए शपथ दिलाई गई। लायन भण्डारी द्वारा क्लब को सेवा कार्य में सहायता हेतु छाते, सर्विस जेकेट और ग्लूको मीटर प्रदान किये गए । समारोह में लियो क्लब उदयपुर श्रीजी का उ‌द्घाटन लियो बैनर का अनावरण कर किया गया । उन्होंने सर्वप्रथम अध्यक्ष लियो सुरेश कुमार प्रजापत,सचिव  लियो विकास भाटी, कोषाध्यक्ष लियो प्रवीण सिसोदिया सहित 46 नए सदस्यों को लियो के रूप विविधत शपथ दिलाई । समारोह के दौरान क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं प्रान्तीय माइको केबिनेट सदस्य लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य ने बताया कि इस क्लब ने 4 वर्ष की में ही सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है तथा प्रान्त के विभिन्न पदों पर श्रेष्ठ सेवाएं दी हैं।

क्लब का प्रयास अधिक से अधिक सदस्यों को लायनवाद का प्रशिक्षण देना है। पिछले वर्ष लायन राजेन्द्र सनाढ्य ने FDI स्नातक उपाधि तथा लायन सनाढ्य व बालकृष्ण सुहालका ने ALLI स्नातक उपाधि अर्जित की। इस वर्ष भी क्लब के दो लायन सदस्यों ने DLLI स्नातक उपाधि अर्जित की है।

समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। कार्यकम का सफल संचालन लायन धारावती सुहालका एवं लायन सुचित्रा पाण्डे ने किया । 

इस दौरान पूर्व केबिनेट सचिव लायन जीतेन्द्र कुमार सिसोदिया, प्रान्त के माइको केबिनेट सदस्य लायन राजेश शर्मा, नितिन शुक्ला, अशोक कुमार चौधरी, स्थानीय तथा अन्य शहरों के लायन्स पदाधिकारियों, सदस्यों तथा गणमान्य अतिथि  मौजूद थे। धन्यवाद प्रस्ताव  क्लब के वरिष्ठ चार्टर उपाध्यक्ष लायन बालकृष्ण सुहालका ने प्रेषित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ