अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् नई दिल्ली और सिन्धु साहित्य ऐं कल्चरल सोसाइटी अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 11 अगस्त रविवार को शाम 5 बजे, जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र में "विभाजन की विभीषिका" विषय पर एक विचार गोष्ठी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सोसाइटी अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने दी।
कार्यक्रम के उपसंयोजक दयाल प्रियानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिन्धी होंगे।
सोसाइटी के सचिव लक्ष्मन चैनानी ने अवगत कराया कि गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ हासो दादलानी, सेवानिवृत उप आचार्य एवम डॉ. परमेश्वरी पमनानी, सेवानिवृत प्रोफेसर के साथ कई अन्य शिक्षाविद भाग लेंगे।
कोषाध्यक्ष विजय हल्दानिया ने जानकारी दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वानंद माध्यमिक विद्यालय, हरि सुन्दर बालिका विद्यालय एवम संत कांवरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों और सोसाइटी के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष भीष्म शर्मा ने सिन्धी समुदाय के सभी शहरवासियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है, ताकि आज की पीढ़ी को यह जानकारी मिल सके कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन की विभीषिका को किस कदर सिन्धी समुदाय ने त्रासदी के रूप में झेला था। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों और सोसाइटी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत गायन, संगीत व नृत्य का भी आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शर्मा द्वारा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ