अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रभारी सचिव नवीन जैन ने बुधवार को पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण कार्यालय का औचक निरीक्षण कर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने पंचायत समिति क्षेत्र मे महात्मा गाँधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सहित ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे पौधारोपण अभियान की प्रगति की जानकारी प्रदान की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना से नवीन पंचायत समिति के लिए भूमि आवंटन तथा पंचायत समिति के नवीन भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गई। पंचायत समिति की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पंचायत समिति कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
0 टिप्पणियाँ