Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व.कमला केसवानी के 90वें जन्मदिन पर सिंधी गीत, लाडे और भजनों का हुआ कार्यक्रम

स्व.कमला केसवानी के 90वें जन्मदिन पर सिंधी गीत, लाडे और भजनों का हुआ कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिन्धू साहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी, अजमेर और राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर के सयुकत तत्वाधन में मंगलवार को प्रसिद्द सिंधी गायिका स्व. कमला केसवानी के जन्मदिवस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

सांस्कृतिक सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कार्यक्रम में मां सरस्वती की मूर्ति पर समस्त सदस्यों के साथ दीप जला कर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। वक्ता सुन्दर मटाई ने प्रसिद्द सिंधी गायिका स्व. कमला केसवानी के जीवन परिचय दिया एवं उनके द्वारा सिन्धी भाषा के विकाय सिन्धी गीत, लाडे आदि के बारे में जानकारी दी । 

अध्यक्ष सुंदर मिठाई ने बताया कि स्वर्गीय केसवानी के जन्मदिन पर सिंधी गीत, सिंधी लाडे और भजनों का एक रंगारग कार्यक्रम वैशाली नगर, अजमेर में रखा गया। जिसमें उप सयोजक दयाल प्रियानी एवं संस्था के सदस्यों-किशन बदलानी, श्वेता शर्मा, चन्दा भोजवानी, लक्ष्मण चैनानी, लक्ष्मण हरजानी, महेश लोगानी, आदि ने कमला केशवानी के गाये हुए एकल, युगल गीत एव लाडे की प्रस्तुती दी । 

लक्ष्मण चैनानी ने कार्यक्रम में उपस्थित आगन्तुकों एवं कई संस्थाओं के सदस्यों का स्वागत किया, धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर भीष्म शर्मा, गुलाब भाटिया, धनश्याम भगत, ज्ञानेश्वर, मन्जु चैनानी, निशा, पुरूषोत्तम तेजवानी आदि सदस्य उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ