अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज का पद स्थापना समारोह वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में पदस्थापना अधिकारी उप प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने क्लब की वर्ष 2024- 25 की नई कार्यकारिणी को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाकर पदासीन कराया । इस अवसर पर लायन गर्ग ने कहा कि हमे लायंस क्लब इंटरनेशनल के मिशन 1.5 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी क्लब्स को प्रयास करने चाहिए । छोटे छोटे प्रयास से ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे । हाल ही वायनाड में आई आपदा में लायंस क्लब इंटरनेशनल ने करीब 85 लाख की सहायता तुरंत पहुंचा कर लायंस के उद्देश्य को जाहिर किया ।
इस अवसर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, लायन पी के शर्मा, लायन अनिल छाजेड़ भी मौजूद थे । इससे पूर्व अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेल्विन जाॅन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । स्वागत भाषण लायन गजेंद्र पंचोली ने दिया । सचिविय प्रतिवेदन लायन सुनील शर्मा ने प्रस्तुत किया । ध्वज वंदना लायन सीमा शर्मा ने पढ़ी । क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता ने आय व्यय का हिसाब पेश किया । मंच संचालन लायन आभा गांधी ने बखूबी किया ।
इस अवसर पर लायन भागू इसरानी, लायन विनोद गुप्ता, लायन ओ एस माथुर, लायन चरण प्रकाश गुप्ता, लायन हनुमान गर्ग, लायन शशि गुप्ता, लायन प्रेमलता गर्ग, लायन अंशु बंसल, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन प्रभा गुप्ता सहित विभिन्न क्लब्स से आए पदाधिकारी एवम अन्य सदस्य मौजूद थे । इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य अतिथियों के हाथो संपन्न कराएं । अंत में क्लब सचिव लायन मोहन गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ