अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज का पद स्थापना समारोह मंगलवार को सांय 7.30 बजे वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में नवनियुक्त अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायनेस्टिक वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी । इस अवसर पर पद स्थापना अधिकारी उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग होंगे । अतिथियों के हाथो विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए जायेंगे । इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल गण, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विभिन्न क्लब के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी होगी ।
0 टिप्पणियाँ