Ticker

6/recent/ticker-posts

महापुरूषों व विरागंनाओं के नाम प्रतियोगिता कराना नई पीढ़ी को मिलती है दिशा : विक्रम सिंह

महापुरूषों व विरागंनाओं के नाम प्रतियोगिता कराना नई पीढ़ी को मिलती है दिशा : विक्रम सिंह

महाराजा दाहरसेन की बलिदानी पुत्रियां सूर्यकुमारी और परमल के नाम बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारम्भ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सूर्यकुमारी व परमल स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्ति अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह खंवर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार विनीत लोहिया ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा दाहरसेन सिन्ध प्रांत के अंतिम हिंदू सम्राट थे, जिन्होंने अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वाेच्च बलिदान दिया। इस लड़ाई में उनके पूरे परिवार सहित दोनों पुत्रियां सूर्यकुमारी एवं परमल ने भी अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश की आजादी के बाद ऐसे महान योद्धा एवं उनके परिवार के पराक्रम पर भारतीय खेल कराकर नई पीढ़ी इतिहास की जानकारी के साथ दिशा देना है। खिलाड़ियों से आह्वान किया कि इस स्वदेशी खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं पदक जीतने में खेल भावना के साथ भाग ले।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विनीत लोहिया ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा खेलों को जबरदस्त प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अपने पारंपरिक खेलों को बेहतर बनाने एवं उसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वस्थ भारत देश का निर्माण करने का आह्वान किया।

कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रहीं है। बालिका वर्ग टीम जो इस प्रकार है श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायापुर, अजमेर बॉल बैडमिंटन क्लब, आर्यभट्ट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मायापुर बी टीम। बालक वर्ग में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तबीजी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायापुर, अजमेर स्ट्राइकर, श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल, आर्यभट्ट वर्ल्ड  स्कूल, अजमेर बॉल बैडमिंटन क्लब, क्वीन मैरीज बॉयज स्कूल, श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल बी टीम, क्वीन मैरिज बी टीम भाग ले रही है। सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। वहीं 24 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

सुप्रिया गौड़ ने सभी खिलाड़ियों का परिचय व खेल की जानकारी अतिथियों को दी। धन्यवाद शिवप्रकाश गौतम द्वारा किया गया। शिव तांडव स्तोत्र 04 वर्षीय बालिका गर्विता ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर ऑफिशल किशोर कुमार मारोठिया, गौरव सिंगोदिया, मनीषा, शुभम वैष्णव, बीना रावत, गौतम सहित समारोह समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ