Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्थक संवाद से ही बच्चो में संस्कार की भावना जाग्रत होगी : सोगानी

सार्थक संवाद से ही बच्चो में संस्कार की भावना जाग्रत होगी : सोगानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्वेस्ट सप्ताह के तहत आज लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित एच के एच स्कूल में छात्रों को सेवा संस्कार की जानकारी दी गई । 

लायंस क्वेस्ट की एरिया इंचार्च लायन अंशु बंसल ने बताया कि क्वेस्ट टीम ने शिक्षको को भी बताया कि बच्चो में किस तरह संस्कार की भावना जाग्रत करे । इस अवसर पर विद्यार्थियों को चिल्ड्रन एंड पैरेंट्स की बुक्स वितरित की गई । साथ ही छात्रो में आत्मविश्वास एवम् नैतिक मूल्यों के लिए कार्य करने के लिए शिक्षको को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्वेस्ट के डिस्ट्रिक एडवाइजर लायन सुधीर सोगानी ने कहा कि आज के भौतिक युग में बच्चो एवम अभिभावकों में आपसी संवाद की कमी से संस्कार से दूर होते जा रहे हैं, जो की बचपन में मिलने चाहिए ।  

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, लायन प्रदीप बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी , पल्लवी वैद्य सहित शिक्षक, अभिभावक गण एवम् अन्य उपस्थित थे । शाला प्राचार्य मधु गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया । इसी तरह लायंस क्लब आस्था द्वारा हाथीभाटा स्थित संस्कार स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, लायन स्नेहलता शर्मा सहित शाला स्टाफ मौजूद था । मकड़वाली रोड स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब शौर्य द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने लायंस क्वेस्ट के लोगो व  संस्कार से जुड़े सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा को उकेरा । 

इस अवसर पर लायन मंजू बाला गुप्ता,  लायन सुनीता शर्मा, प्राचार्य जीवन यादव  सहित शाला स्टाफ  मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ