Ticker

6/recent/ticker-posts

एक पेड़ मां के नाम : पांच सौ लोगों ने पौधे लगाने का किया संकल्प

एक पेड़ मां के नाम : पांच सौ लोगों ने पौधे लगाने का किया संकल्प

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान में वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत शुक्रवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर प्रांगण से अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी के हाथों पांच सौ लोगों ने पौधे प्राप्त कर अपने घर एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संकल्प किया।

https://www.ajmermuskan.page/2024/08/One-tree-in-the-name-of-mother-Five-hundred-people-pledged-to-plant-saplings.html

मित्तल हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने जानकारी दी कि डायरेक्टर सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल एवं मित्तल ऑर्गेनिक्स के निदेशक सार्थक मित्तल की इच्छा और प्रेरणा से हॉस्पिटल प्रांगण में दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य बाह्य रोगी परामर्श समय में उपस्थित अनेक रोगियों के परिवारजनों को पौधे वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उम्मीद से अधिक लोगों ने स्वेच्छा सेे अतिरिक्त जिला कलक्टर ककवानी के हाथों पौध लिया और उसे अपनी माँ के नाम अपने घर पर लगाकर राजस्थान के पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। डॉ दिलीप मित्तल ने कहा कि हम सब प्रकृति के ऋणी हैं। हम उससे मुक्त तो नहीं हो सकते किन्तु निरंतर वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान जरूर दे सकते हैं।

एडीएम ककवानी ने इस मौके पर कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का एक अनिवार्य हिस्सा हैं, वृक्षारोपण से ही प्रकृति में संतुलन बनाए रखा जा सकता है। हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने को अपने जीवन का अनिवार्य दायित्व समझना होगा। वृक्षारोपण के माध्यम से हम प्रकृति को अपनाते हैं तो प्रकृति भी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। वृक्ष छाया देने के साथ साथ जीवनदायिनी जड़ी बूटियां व ऑक्सीजन देते हैं। यही जीवन के भविष्य और नवजीवन के आधार हैं। कार्यक्रम का संयोजन सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने किया। इससे पहले एडीएम ज्योति ककवानी के हॉस्पिटल पहुंचने पर हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट सीए डॉ श्याम सोमानी, एजीएम विजय रांका, सीनियर पीआरओ अशोक बैजल, सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर ने उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद विजयवर्गीय, वी पी ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ रचना जैन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची, डॉ मधु काबरा, डॉ सुनील परिहार, डॉ बृजेश माथुर, नर्सिंग एवं प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट राजेन्द्र गुप्ता, प्रबंधक प्रशासन टीआर शाजी, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल अनिल जैन, सीए शुभम गोयल, पेशेंट सेफ्टी आफिसर आनन्द शर्मा, मैनेजर ऑन ड्यूटी अजय प्रताप सिंह, सीनियर पीआरओ नीतेश भारद्वाज, मनीष गुप्ता, हाउसकीपिंग इंचार्ज हेमराज महावर, फार्मेसी प्रभारी अजय जादौन आदि ने उत्साह से उपस्थिति दर्ज कराई और  स्वेच्छा से संकल्प के साथ पौध ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ