Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स मेला नियमावली तैयार करने के लिए बैठक आयोजित

उर्स मेला नियमावली तैयार करने के लिए बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उर्स मेला आयोजन के सम्बन्ध में नियमावली तैयार करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के.आर.मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें सम्भागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा तथा जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने उर्स मेले के दौरान किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के.आर. मीना ने कहा कि उर्स मेले को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करवाने सम्बन्धी कार्य भारत सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल है। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। इसके माध्यम से उर्स मेला आयोजन की नियमावली तैयार की जाएगी। तैयारी बैठक में समस्त विभागों एवं निकायों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गई। प्रतिवर्ष उर्स आयोजन की तिथि से पूर्व निर्धारित कार्यो की समय सीमा पर भी विचार विमर्श हुआ।

उन्होंने कहा कि दरगाह कमेटी, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, रेल्वे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारत संचार निगम, अजमेर डेयरी, जिला रसद अधिकारी तथा अन्य विभागों एवं कार्यालयों द्वारा विभिन्न कार्य प्रतिवर्ष किए जाते हैं। इनके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इन कार्यों को उर्स से पूर्व सम्पादित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से उर्स मेले से पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए सम्भावित दिनों के बारे जानकारी ली गई। साथ ही इस तिथि तक कार्य पूर्ण होने की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। प्रत्येक कार्य के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। दरगाह मेें अतिरिक्त कैमरे लगाने के साथ ही पुराने कैमरों के स्थान पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने के लिए कहा गया। दरगाह में भीड़ नियन्त्रण के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। शाहजहानीं गेट के पास की बोटल नेक को खत्म करने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए स्थाई निर्माण कार्य होने चाहिए। इसके लिए अन्य स्त्रोतों की भी तलाश की जानी चाहिए। कायड़ में नियमित पेयजल सप्लाई के लिए दो अतिरिक्त ट्यूबवेल निर्मित किए जाएं। इनके पानी की जांच के उपरान्त ही उपयोग सुनिश्चित हो। झालरा की सफाई दरगाह कमेटी द्वारा लगातार की जाए। दरगाह क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर्स लगाने के लिए स्थान चिन्हित करें। अंडरग्राउंड केबल की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाए। मोबाइल नेटवर्क की क्षमता में भी वृद्धि हो।

इस अवसर पर दरगाह कमेटी के नाजिम एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव नजीम अहमद, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ