अजयमेरु प्रेस क्लब में हुआ आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों ने शुक्रवार को धूमधाम से लहरिया उत्सव मनाया । क्लब के सदस्यों की पत्नियों के एक अलग मंच "हमसफ़र" के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने चार घंटे विभिन्न कार्यक्रम कर धमाल मचाते हुए मस्ती के साथ आनन्द लिया ।
सावन महीने में प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 50 महिलाओं ने शिरकत की । इस दौरान आभा शुक्ला और ऋतु गर्ग ने अंताक्षरी का संचालन किया । हाव-भाव से फिल्मी गीत की पहचान आदि विभिन्न कार्यक्रम हुए । महिलाओं ने राजस्थानी और फिल्मी गीतों पर झूमते हुए नृत्य किए । कुसुम शर्मा , डॉ.रचना जैन और प्रतिभा टंडन के नृत्य ने समां बांध दिया । राजस्थानी नृत्य के दौरान सभी महिलाएं झूम उठीं। इसी दौरान किटी पार्टी भी हुई । आखिर में सभी ने भोजन के साथ स्वादिष्ट घेवर का रसास्वादन भी किया।
कार्यक्रम में आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, निर्मला सनकत, माया जाला, जसवीर कौर विर्दी, रेखा कटारिया, श्वेता शबनम, भारती भोजवानी, शिखा गुप्ता, आभा गांधी, डॉ.शशि मित्तल, मीना गुप्ता, प्रभा लोहिया आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया ।
0 टिप्पणियाँ