अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भगवान श्री झूलेलाल के पावन चालीहा साहिब के अवसर पर सोमवार को केसरगंज सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर पर झूलण भजन उत्सव नाम से एक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
आयोजक समिति के संयोजक नितेश खेमचन्दानी ने बताया कार्यक्रम में शाम 5 बजे से भजन गायक चंद्र भगत एवं साथी कलाकारों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए जायेंगे साथ ही साथ प्रेरक झांकियां भी पेश की जायेंगी। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री झूलेलाल की महाआरती की जायेगी व समापन विश्व कल्याण की कामना करते हुए पल्लव के साथ किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अजमेर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ आयोजक पूज्य झूलेलाल मंदिर समिति तथा सिंधी युवा संघ समिति के समस्त सदस्य एवं आमजन भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ