Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में चांद उत्सव धूमधाम से मनाया

जतोई दरबार : चांद उत्सव धूमधाम से मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे सावन माह का तीसरा सोमवार व चांद महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जतोई दरबार : चांद उत्सव धूमधाम से मनाया

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि सुबह सवेरे नितनियम आशादिवर, भजन, कीर्तन व आरती के बाद भगवान शिव की ऊंची प्रतिमा का श्रंगार कर 10 बजे देवो के देव महादेव की महाआरती की गई। भारी बारिश के बावजूद  सैकड़ो शिवभक्तों ने भाग लिया।सोमवार सुबह सवेरे से ही दुग्धाभिषेक के लिए शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर बम बम भोले के नारे लगाते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए मेला लगा रहा। शाम को 5:30 बजे सिंधी समाज के इष्टदेव साई झुलेलाल साहिब की ज्योत जगाकर चांद उत्सव मनाया गया। अजित एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल की महिमा के भजन गाये। अंत में सबकी सुख, शांति व सम्रद्धि का पल्लव पहनकर प्रसाद वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में डॉ वर्षा, चित्रा,बेबी आस्था, नानक गजवानी, दीपू मूलचंदानी, जयरामदास, अशोक(काली), गोर्धनदास, खितेश टहल्यानी, यश देवनानी, हर्षल, राहुल, देवीदास सूरत वाले व अन्य सेवादारियों ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ