Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा पीढ़ी में संस्कार एवम सेवा की भावना जगाए

युवा पीढ़ी में संस्कार एवम सेवा की भावना जगाए

दो दिवसीय लायंस क्वेस्ट कार्यशाला का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लायंस क्वेस्ट शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कोटड़ा स्थित सेंट्रल एकेडमी के सभागार में किया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य के तत्वावधान में हो रहे इस वर्कशॉप का उद्धघाटन  मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया , प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया ।   लायंस क्वीस्ट के प्रांतीय सलाहकार पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, प्रांतीय इंचार्ज उपप्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन, प्रांतीय सभापति लायन अंजली नेनावटी , पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन शोभा सुमन मिश्रा का स्वागत किया गया । लायंस क्वेस्ट की एरिया इंचार्ज लायन अंशु बंसल ने बताया कि संस्कार से सेवा की भावना से जुड़कर बच्चों में संस्कार व नैतिक मूल्यों को विकसित करने हेतु लायंस क्वेस्ट की दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम  संयोजक लायन राजकुमारी पांडे ने बताया कि शिक्षको को लायन नीधि नागरथ,मुंबई लायन नीधि नागर लखनऊ ने प्रशिक्षक के  रूप में प्रशिक्षण दिया । अजमेर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे । 

इस अवसर पर लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन प्रमोद शर्मा, लायन अनिल छाजेड, लायन सोमरतन आर्य, लायन प्रदीप बंसल, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन कला चौहान, लायन आभा गांधी, लायन सीमा शर्मा, लायन भागू इसरानी, लायन एन के माथुर सहित अन्य मौजूद थे । कार्यशाला का समापन रविवार को सांय 4.15 होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ