Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्राथमिक कक्षा भवन का लोकार्पण

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्राथमिक कक्षा भवन का लोकार्पण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी  विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली के प्राथमिक कक्षा भवन के लोकार्पण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्वामी  विवेकानंद के विचारों को अपनाने का आह्वान किया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली नगर ब्लॉक के प्राथमिक कक्षाओं के भवन का लोकार्पण किया। समारोह में स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यार्थियों ने कलस्तर स्तरीय पुरस्कार वितरण भी किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई बोर्ड से ग्रामीण बच्चों को अध्ययन करवाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल आरम्भ करने के लिए संकल्पना की गई थी। अब इसमें कक्षा 5 तक के विद्यार्थी भी अध्ययन करेंगे। इससे स्वस्थ और आनन्दायक वातावरण में पढ़ने का बचपन से ही अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं तथा विद्यार्थियों के लिए आदर्श रहे हैं। इनकी जीवनी का प्रत्येक विद्यार्थी को अध्ययन करना चाहिए। विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रथम के संस्कार पैदा होंगे। यह पीढ़ी ही भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए सर्वाधिक योगदान प्रदान करेगी। स्वामी विवेकानन्द ने सनातन संस्कृति को विश्व पटल तक पहुंचाया था। भारत विश्व गुरू है। शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों का अभिभावक बनकर शिक्षा प्रदान करने से अच्छे परिणाम आते हैं। योग की धूम विश्व में होने लगी है। विद्यालयों की प्रार्थना सभा में योग भी करवाना चाहिए।

शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थी वैश्विक जगत की प्रतिस्पर्धाओं में टिक पाएंगे। इस दृष्टि से विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है। बच्चों को सुसंस्कृत नागरिक बनाने की जिम्मेदारी विद्यालय, अभिभावक तथा समाज सभी की है। मूल्यपरक शिक्षा समाज को नही दिशा देती है। सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से राजकीय विद्यालयों की प्रतिष्ठा तथा स्वीकार्यता की पुर्नस्थापना हुई है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय खोले गए थे। उस समय शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य करते हुए इसे प्राथमिक स्तर से आरम्भ करने की संकल्पना की गई थी। इसे आज पूर्ण रूप से होता देखकर अच्छा लग रहा है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इनमें प्राथमिक स्तर आरम्भ करने में रूची नहीं ली गई थी। वर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री द्वारा प्राथमिक स्तर की शिक्षा आरम्भ करवाना सराहनीय है। इस विद्यालय का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अरूणा टाक, सरपंच श्रीमती पूजा गुर्जर, अर्जुन सिंह रावत, संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जाटव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शौकत अली, प्रधानाचार्य त्रिलोक चन्द यादव, सहित अभिभावक, जनप्रतिनिधि, कलस्टर के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ