शिव मंदिर का भी जीर्णोद्धार, पूजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मरीज व उनके परिजनों अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराएं। अस्पताल में आने वाले मरीज को चिकित्सा संबंधी जांच व उपचार सम्बन्धी समुचित जानकारी व सुविधा उपलब्ध हो। वरिष्ठ चिकित्सक व उनकी टीम नियत समय पर ओपीडी में उपलब्ध रह कर उपचार प्रदान करे। अस्पताल में स्थापित स्पीकर हैल्प डेस्क का भी सभी को लाभ प्राप्त हो।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन ईकाई के बाहर गार्डन में नवनिर्मित वाटर प्लांट का लोकापर्ण किया। उन्होंने यहां शिव मन्दिर जीर्णोद्धार के पश्चात पूजन में भी भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल के बजट में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। यहां टीबी अस्पताल वाले स्थान पर सैकड़ों करोड़ रूपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पीडियाट्रिक ब्लॉक, पार्किंग और गल्र्स हॉस्टल का भी शीघ्र लोकापर्ण कर आमजन को राहत दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन भी मरीज और उनके परिजन की सुविधा के लिए तत्परता से कार्य करे। ओपीडी व आईपीडी में वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही उनकी पूरी टीम समय पर मरीजों को राहत प्रदान करे। अस्पताल परिसर मेें स्पीकर हैल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसका पूरा लाभ मरीजों को मिले। अस्पताल में जगह-जगह संकेतक लगाए गए हैं, यह एक अच्छी पहल है। इनका पूरा ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन ईकाई के सामने गार्डन मरीज व परिजन के लिए खोल दिया है। यहां वाटर प्लांट शुरू किया गया है। इससे प्रतिदिन अस्पताल आने वाले हजारों मरीज व उनके परिजनों को राहत मिलेगी। उन्हें शुद्ध पेयजल निःशुल्क उपलब्ध होगा। शीघ्र ही अस्पताल में मात्र एक रूपए में भरपेट भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ