अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के कार्यक्रम में उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने प्रांतीय सभापति लायन राजेंद्र गांधी एवम लायन आभा गांधी की इंटरनेशनल प्रेसीडेंट द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवम डायमंड पिन देकर सम्मानित किया । यह सम्मान गांधी दंपती द्वारा क्लब को मजबूत करने एवम सेवा को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल प्रेसीडेंट लायन डॉ प्रीति हिल के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लियोन सुधीर सोगानी, संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, लायन पी के शर्मा, लायन अनिल छाजेड़, क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ