Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी जांच शिविर 25 को

निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी जांच शिविर 25 को

विभिन्न रोगों को वरिष्ठ चिकित्सक देंगे सेवाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर एंव मैस्काॅट दी स्कूल अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान मे एक निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी जांच शिविर का आयोजन स्कूल, फाॅयसागर रोड स्थित स्कूल कैंपस में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में हर बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे ।  शिविर मे रक्तचाप(ब्लडप्रेशर), मधुमेह जांच, सी.बी.सी आदि जांचे निःशुल्क की जाएगीं। शिविर मे बीमारी से संबंधित दवाईयों का निशुल्क वितरण भी किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष लायन बी इसरानी ने आमजन से अपील की हैं कि शिविर मे समय पर पधारकर कर निःशुल्क सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ अवश्य उठाएं। शिविर संयोजक लायन डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक चिकित्सा परामर्श देंगे, जिसमे राकेश पोरवाल, विभागाध्यक्ष नेत्र रोग, अधीक्षक सैटेलाईट अस्पताल, डॉ. कालीचरण सोकरीवाल, प्रमुख विशेषज्ञ, मेडिसिन सैटेलाईट अस्पताल, डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी, सैटेलाईट अस्पताल, डॉ. हेमचन्द रेगर, वरिष्ठ विशेषज्ञ, चर्म रोग सैटेलाईट अस्पताल, डॉ. राजकुमार खासगीवाल, वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट पारस अस्पताल, डॉ. विवेक कुमार शर्मा, लेज़र व लेप्रोस्कोपिक सर्जन पारस अस्पताल, डॉ. मयूर गोयल, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ पारस अस्पताल, डॉ. मनीष शर्मा, फिजिशियन पारस अस्पताल,  डॉ. ज्ञान प्रकाश, वरिष्ठ दन्त रोग विशेषज्ञ प्रेम अस्पताल, डॉ. स्मिता चपलोत, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रेम अस्पताल,  डॉ. श्रेया श्रीवास्तव, वरिष्ठ नाक, कान, गला विशेषज्ञ प्रेम अस्पताल, अजमेर डॉ. गरिमा रानावत, चर्म, बाल, लेसर विशेषज्ञ प्रेम अस्पताल, डॉ. अर्जुन प्रधान, फिज्योथेरेपी प्रेम अस्पताल शामिल हैं । मैस्कॉट द स्कूल के संचालक गुलाब मोतियानी एवम मधुर मोतियानी की देख रेख में शिविर की गतिविधियां संचालित होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ