Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर 11 को

निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर 11 को



अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब, सावन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 11 अगस्त को अजमेर में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।  इसमें ज्योतिष शास्त्र की विभिन्न पद्धतियों के एक दर्जन से ज्यादा ज्योतिषाचार्य मौजूद रहेंगे और लोगों के प्रश्न जानकर समाधान बताएंगे ।

अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने बताया कि निशुल्क शिविर पेट्रोल पंप के पीछे, वैशाली नगर स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा । जिसमें वैदिक पद्धति, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी अर्थात अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी पद्धति और मंत्र एवं ज्योतिष चिकित्सा सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ज्योतिष परामर्श शिविर में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ.अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

अजयमेरु प्रेस क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला ने बताया कि निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 15 से अधिक विद्वान और ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे। इसमें पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, राज ज्योतिषी पंडित अभिषेक जोशी, डॉ. मनोज गुप्ता, पंडित डॉ.अनीष व्यास, शमशेर सिंह , शंकर सिंह राजपुरोहित , सुकांत पांडे, लक्ष्मी राय, कीर्ति गुप्ता, विश्वास भट्ट, रंजीता व्यास, सुमित रामदेव, निकिता शर्मा, हेमा टाक, सुमन राठौड़ सहित अन्य ज्योतिषी अपनी सेवाएं देंगे। निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में जयपुर के अलावा जोधपुर,  उदयपुर, कोटा, नई दिल्ली,  अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल,  सूरत, और मुंबई के विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ