Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने कावड़ यात्रा निकाली

स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने कावड़ यात्रा निकाली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
खेल और भक्ति का अनूठा संगम, स्केट्स कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को रीजनल चौपाटी से किया गया।

स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने कावड़ यात्रा निकाली

संयोजक सतीश बंसल ने बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा का आयोजन अजमेर ही नहीं अपितु पुरे भारत में प्रथम बार हुआ है। स्केट्स कावड़ यात्रा का उद्देश्य बच्चों व युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है । स्केट्स कावड़ यात्रा एक अनोखा और रोमांचक आयोजन रहा, जिसमें स्केट्स पर सवार होकर बच्चों ने कावड़ यात्रा निकाली । यह एक आधुनिक और उत्साही तरीका रहा  जिसमें बच्चे व युवा ने अपनी धार्मिक भक्ति और स्केट्स के जुनून को मिलाया ।

संयोजक सोम रत्न आर्य ने बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा में बच्चों ने पुष्कर के जल को भरकर अपने कंधों पर कावड़ में लाये और इस जल से  पुरानी चौपाटी स्थिति शिव मंदिर में जलअभिषेक किया । इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक भक्ति को दर्शाता है, बल्कि स्केट्स के माध्यम से युवाओं को एक स्वस्थ और रोमांचक गतिविधि में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करते हैं ।

सह संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम रीजनल चौपाटी से प्रारंभ होकर पुरानी चौपाटी स्थिति शिव मंदिर तक रहा , लगभग 200 से अधिक बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में 5 वर्ष की आयु के बच्चों से लेकर युवा वर्ग ने बड़े उत्साह से भाग लिया। स्केट्स कावड़ का बच्चों में तो उत्साह रहा ही उनके अभिभावकों ने भी कावड़ यात्रा में शामिल हुए। बच्चों ने कावड़ व तिरंगे झण्डे हाथ में लेकर बहुत ही जोश के साथ जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े ।

कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र मंडार ने बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा का मार्ग में बहुत जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। मार्ग में जिसने भी कावड़ यात्रा को देखा वह वहीं ठहर गया। क्योंकि इस प्रकार की कावड़ यात्रा प्रथम बार हर कोई देख रहा था।

कावड़ यात्रा के आयोजन में सतीश बंसल, सोम रत्न आर्य, अनुपम गोयल, मनोज मामनानी, महेंद्र मंडार, किशोर कुमार मारोटीया, पंकज कुमावत, नृसिंह दाधीच, अनुज माथुर, कमलेश जैन, पंकज गर्ग, विनोद शर्मा, दीपक सिंह राठौड़, नवीन शर्मा, अतुल चौरसिया, उदित याज्ञनिक, राहुल शर्मा, प्रिंस टांक, चन्द प्रकाश गुप्ता, चन्द्रभान प्रजापत,  आरजू प्रजापति, निकिता जैन, रैना शर्मा आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ