Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर पुलिस अलर्ट मोड पर ली सीएलजी बैठक

सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर पुलिस अलर्ट मोड पर ली सीएलजी बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सोशल मीडिया पर 21 अगस्त को भारत बंद आह्वान को लेकर खबरें चल रही हैं। इसे लेकर अजमेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने सीएलजी और विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिले के सीएलजी सदस्य, सामजिक संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य वर्गों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। दरअसल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर भारत बंद करने की खबरें शेयर हो रही हैं। इलाके में कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनी रहे, इसी के मद्देनजर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के सीएलजी सदस्य, सामजिक संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य वर्गों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। 
https://youtu.be/WHvGJ3RmxH0?si=sacIdge0PLkahRlb

पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान के संबंध में शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए अपील की। उन्होंने ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन इस दौरान आपसी सौहार्द बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी मिलते ही सूचना दे दी जाएगी। जिससे आमजन को कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान यातायात निरीक्षक भीखा राम काला, शहर के सभी व्यापारी संगठन अध्यक्ष मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ