Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल मन्दिर : कृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

झूलेलाल मन्दिर : कृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे ‘कृष्ण बनो प्रतियोगिता’ एवं ‘राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन  किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, मंदिर अध्यक्ष अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वृंदानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी द्वारा भगवान कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवम माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न भागों से आए एवं स्कूलों से आए बच्चों द्वारा राधा, कृष्ण, सुदामा का रूप 90 बच्चों ने धारण प्रतियोगिता में भाग लिया। कृष्ण के विभिन्न रूप में आए बच्चों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। श्री झूलेलाल मंदिर को मथुरा के जैसा वातावरण कृष्णमय से सजाया गया। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बच्चों ने भाग लिया। जिसमें युवान शेवारामानी प्रथम, दक्ष द्वितीय, भाविक सोनी तृतीय रहे। राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में मनस्वी जैन प्रथम, परिधि जैन द्वितीय तथा कनिका लालवानी तृतीय रहीं।

इन बच्चों को मंदिर के ट्रस्टी ईश्वर जेसवानी, जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी , रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, नारायण झामनानी, भेरुमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था उन्हें सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में पूनम गीतांजलि, भीष्ण शर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मशहूर गायक एवम् संयोजक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जयप्रकाश मंघाणी द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन भारती दरवानी व हेमा केवलरामानी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ