Ticker

6/recent/ticker-posts

नेत्रदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम

नेत्रदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से आज नेत्रदान पर जागरूकता हेतु  एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला में जे एल एन चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग आई बैंक के  भरत कुमार शर्मा व कुलदीप सिंह ने नेत्र दान की महत्ता को समझाते हुए कहा की यें एक ऐसा दान है जो मरणोप्रान्त ही किया जाता है । इसमें नेत्र का केवल कॉर्निंयां ही लिया जाता है, मृत शरीर की आंखे वैसी ही दिखती हैं जैसी होती हैं । इससे दो आदमियों के आंखे रोशन होगी । जो उसको आजीवन दुनियां को देख सकेगा । लायन आभा वार्ष्णेय ने नेत्र दान के धार्मिक महत्व को समझते हुए  लोगो को प्रोत्साहित किया ओर कहा कि लोगों में जो भ्रान्ति है कि अगले जन्म में अंधे पैदा होंगे वो निराधार है बल्कि नेत्र दान मनुष्य जीवन में किया गया सबसे बड़ा दान है जिसका पुण्य मनुष्य को जन्म जन्मांतर तक मिलता रहता है। मंच संचालन लायन सीमा पाठक ने किया । नेत्र ज्योति का कार्यक्रम लायंस का प्राइम प्रोग्राम है ।  विप्र सैना कि महिला अध्यक्ष रमा शर्मा ने भी अपने वक्तव्य में सभी से नेत्रदान की अपील की । अंत में क्लब अध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर बृजस्थ मैथिल ब्राहम्मण संस्थान के सचिव शैलेन्द्र शर्मा ने भी विचार रखे । कार्यक्रम में  लायन वी के पाठक, लायन हीरामणि पाठक, लायन सरिता निरंकारी, लायन सरोज महावर, लायन प्रियंका सहित क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ