Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्वेस्ट को फॉलो अप भी करें : शर्मा

लायंस क्वेस्ट को फॉलो अप भी करें : शर्मा

दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्त 3233 E-2 के प्रांतीय कार्यक्रम लायंस क्वेस्ट के दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन कोटड़ा स्थित सेंट्रल एकेडमी के सभागार में पूर्व मल्टीपल काउन्सिल चेयरपर्सन लायन अरविन्द शर्मा के मुख्यआतिथ्य में में सम्पन हुआ । शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम को फॉलो अप भी करते रहे, तभी इसकी सार्थकता हैं । एरिया चेयरपर्सन क्वेस्ट लायन अंशु बंसल ने बताया कि कार्यशाला में ग्यारह विद्यालयों से 50 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। जिन्हे संस्कार के साथ सेवा की भावना से जुड़कर बच्ची में नैतिक मूल्यों को विकसित करने पर जोर दिया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वर्कशॉप में लायन निधि नागरथ मुंबई एवम निधि नागर लखनऊ ने शिक्षको एवम प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । क्वेस्ट एडवाइजर लायन  सुधीर सोगानी ने बताया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर छात्रो में आत्मविश्वास, संस्कार व नैतिक मूल्यों की शिक्षा देंगे । ताकि बच्चो में बड़ो के प्रति आदर पनपे । कार्यक्रम संयोजक लायन  राजकुमारी पांडे ने बताया कि प्रतिभागियों ने अपने अनुभव शेयर किये । उनका कहना था कि ऐसी कार्यशाला के लिए दो दिन कम है, क्योंकि वर्तमान समय में ऐसी बहुआयामी कार्यशाला की अत्यंत आवश्यकता है। क्लब अध्यक्ष लायन सीमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को अनवरत विद्यालयों में फोलो अप किया जायेगा । प्रतिभागी शिक्षको को करीब 2 हजार छात्रों की शिक्षण सामग्री व इन्टरनेशनल प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, लायन डॉ प्रमोद शर्मा, लायन अशोक जालोरी,  लायन रमेश तापड़िया, लायन हरीश गर्ग, लायन प्रदीप बंसल, लायन चरणप्रकाश गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।

लायंस क्लब शौर्य की लायन अमिता शर्मा, लायन प्रतिभा विश्वा, लायन  सुशीला राठौड़, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन शैलेश बंसल, लायन विनीता सिंह, लायन सुनील शर्मा, लायन मंजुबाला गुप्ता, लायन प्रमिला राठौड़, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन श्वेता शर्मा, लायन शारदा वर्मा, लायन जागृति केवलरमनी, लायन बीना तोतलानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ