पुलिस थाना नसीराबाद सदर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी । गुरुवार को आईजी लता मनोज कुमार के निर्देशों पर गठित पुलिस की 90 टीमों ने अपराधियों के करीब 200 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीमों में 350 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों को शामिल किया गया। दबिश की कार्रवाई के दौरान जिले में 263 बदमाशों को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की गई। इनमें संगीन अपराध करने वाले 18 अपराधी, 20 स्थायी वारंटी और 5000 रुपए के ईनामी बदमाश शामिल हैं। उन्होंने ने बताया एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई से अपराध का ग्राफ गिरता है। इसमें आदतन अपराधियों को राउंड अप कर पुलिस पूछताछ करती है, इससे अपराधियों में पुलिस का भय कायम रहता है। इसके साथ ही अपराधियों से जुड़ी कई नई चीजें भी पुलिस के सामने आती हैं। समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई होने से अपराधियों पर पुलिस की निगरानी रहती है।
पुलिस थाना गंज |
पुलिस थाना आदर्श नगर |
पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज |
0 टिप्पणियाँ