Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल की जुलाई माह में यात्री आय बढ़ी

अजमेर मंडल की जुलाई माह में यात्री आय बढ़ी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर मंडल ने इस वर्ष जुलाई माह में यात्री आए में बढ़त हासिल की है, अजमेर मंडल ने जुलाई माह में यात्री आय में लक्ष्य से लगभग 10 करोड़ से अधिक की आय अर्जित की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार जुलाई माह में जहां लक्ष्य 62 करोड़ 50 लाख दिया गया था जबकि मंडल ने 72 करोड़ 70 लाख की आय अर्जित की है यह गत वर्ष की जुलाई माह की आय 64 करोड़ 12 लाख से भी लगभग 8 करोड रुपए से भी अधिक है  अर्थात इस वर्ष अजमेर मंडल ने जुलाई माह में यात्री आय में गत वर्ष के लक्ष्य 13.38% के मुकाबले 16.32 % की यात्री आय अर्जित की। यात्री आय  के अंतर्गत पीआरएस से प्राप्त आय 61 करोड़ 32 लाख रुपए तथा नॉन पीआरएस से प्राप्त आय 11 करोड़ 37 लख रुपए शामिल है। 

इसी प्रकार मंडल में जुलाई माह में यात्रियों की संख्या भी 22 लाख 66 हजार  रही जो की लक्ष्य  20 लाख 74 हजार से लगभग 2 लाख अधिक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ