Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर बंद : विद्यालय, बाल वाहिनी, चिकित्सालय, मेडिकल, दूध एवं सब्जी आपतकालीन सेवाएं रहेगी बंद से मुक्त

अजमेर बंद : विद्यालय, बाल वाहिनी, चिकित्सालय, मेडिकल, दूध एवं सब्जी आपतकालीन सेवाएं रहेगी जारी

अनुसूचित जाति-जन जाति वर्ग के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित

व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी भी रहे शामिल

https://youtu.be/75qqtq6gbZg?si=iRKdUzMxtrXghvmS
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । उच्चतम न्यायालय के निर्णय के सम्बन्ध में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मंगलवार को प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित की गई। इसमें व्यापारिक संगठनों के पदाािधकारी भी उपस्थित रहे। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजित हुई। इस बैठक में उच्चतम न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के विरोध में होने वाले बन्द के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रबुद्ध व्यक्तियों तथा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसमें महासंघ के पदाधिकारियों ने व्यापरियों को प्रतिष्ठान बन्द करने के लिए व्यापारियों को पाबन्द नहीं करने की बात कही। व्यापारी स्वैच्छिक रूप से निर्णय ले सकते है। 
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकतन्त्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का प्रावधान है। यह कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। इस प्रकार व्यक्ति अपने मत को निर्णय करने वाले सक्षम स्तर तक पहूंचा सकता है। इसमें आम जन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। समस्त पक्षों को अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्णय करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन शान्ति पूर्ण तरीके से होने के साथ ही आपसी समझाइश से कार्य करें। किसी के साथ भी जबरदस्ती से बचना चाहिए। विद्यालय, बाल वाहिनी, चिकित्सालय, मेडिकल, दूध एवं सब्जी सहित समस्त आपतकालीन सेवाएं यथावत जारी रहेगी। 
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र अपनी राय रखने का अधिकार देने के साथ ही समाज के अन्य व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने का कर्तव्य भी प्रदान करता है। सन्देहनशील विषयों पर संयम के साथ कार्य करना चाहिए। क्षेत्रा में कानून एवं शान्ति बनी रहनी चाहिए। यह समाज के सभी वर्गो की नैतिक जिम्मेदारी है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन तथा पुलिस संकल्पबद्ध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपूर्वा परवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राठौड़ एवं डॉ. दीपक कुमार, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, छीतरमल टेपण, महेश लखन, श्रवण कुमार, अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, धर्मेन्द्र नागौरा, मुकेश खींची, अशोक दुल्हानी, विजय गोयल, सुरेश तम्बोली, नीरज नन्दा, किशोर टेकवानी, चितलेश बंसल, जोधा टेकचन्दानी, मुकेश यादव, विजय नागौरा, जगदीश कुर्डिया, किशन गुप्ता, भगवान चन्दीराम सहित प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ