Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : लाल फाटक स्थाई रूप से बंद

अजमेर : लाल फाटक स्थाई रूप से बंद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मार्टिनडल ब्रिज के समीप स्थित समपार फाटक संख्या 49 स्पेशल जिसे लाल फाटक के रूप में जाना जाता है, को 29 अगस्त से स्थाई रूप से बन्द किया जा रहा है। यद्यपि इस पर पैदल व दो पहिया वाहनों हेतु बनाया गया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) चालू रहेगा। अब तक यह फाटक अस्थाई रूप से बंद था जिसे अब रेल प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। यह समपार फाटक संख्या 49 स्पेशल (लाल फाटक) किमी. 295/5-6 पर अजमेर- दौराई स्टेशनों के मध्य स्थित है। भविष्य में इसी फाटक पर बने फुट ओवर ब्रिज(एफओबी) व मार्टिडिनल ब्रिज का उपयोग कर आवागमन करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ