Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा एवम संस्कार पर दो दिवसीय कार्यशाला 27 से



अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संस्कार से सेवा के साथ यह लायनेस्टिक वर्ष 2024- 25 का प्रारंभ प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अगुवाई में हुआ । इसी आशा और विश्वास के साथ बच्चो में संस्कार विकसित करने हेतु प्रांत और  मल्टीपल की प्रथम दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 27 और 28 जुलाई को भीलवाड़ा में अटुन रोड स्थित विटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की जा रही है। 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी अपने संस्कार खोते जा रहे हैं, साथ ही संयुक्त परिवार की जगह एकल परिवार ने ले ली हैं । इसी को ध्यान में रखकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं । इस आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्देशक लायन वी. के. लाडिया, उदयपुर होंगे । प्रशिक्षक के तौर पर पटना की पुनमराज प्रशिक्षण देगी ।  लायंस क्वेस्ट की प्रांतीय सभापति लायन अंजली नानावटी ने बताया कि एडवाइजर क्वेस्ट लायन सुधीर सोगानी, पूर्व प्रांतपाल अरविंद शर्मा,  दिलीप तोषनीवाल भी कार्यशाला में शिरकत देंगे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में संयोजक एवम उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, लायन रामकिशोर गर्ग का सानिध्य एवं मार्गदर्शन रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ