भीलवाड़ा (अजमेर मुस्कान)। युवा पीढ़ी में सेवा एवम संस्कार की भावना जगाने के लिए आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती देवी के दीप प्रज्वलन से हुआ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि भीलवाड़ा के अटुन रोड स्थित विटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुए पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया ने कहा कि क्वेस्ट प्रोग्राम आज की महती आवश्यकता बताते हुए प्रांत में एक लाख बच्चों को प्रोग्राम में भाग लेने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया । समन्वयक और सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन निशांत जैन ने सभी का स्वागत किया। क्वेस्ट सलाहकार पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी ने लायंस क्वेस्ट के बारे में विस्तार से बताया । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्याम सुंदर मंत्री ने संस्कार को क्वेस्ट का हिस्सा बताया।
विटी इंटरनेशनल के डायरेक्टर अकिन चौधरी का आभार व्यक्त किया गया। लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन अंजलि नेनावटी के सहयोग से 31 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया, जिन्हें लायंस क्वेस्ट के सर्टिफाइड ट्रेनर पूनम राज पटना ने और नम्रता बियानी इंदौर ने सभी को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में उदयपुर से पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा, लायन दिलीप तोषनीवाल, लायन अभिषेक खज़ांची, लायन राकेश पगारिया, लायन मनोज चंडालिया, लायन दिलीप गोयल, लायन श्याम सामदानी सहित भीलवाड़ा के सभी क्लब अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट के साथी उपस्थित थे। आभार लायन अंशु बंसल अजमेर और सुदीप दास मंदसौर ने किया।
0 टिप्पणियाँ