जे.एल.एन के प्रभारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन
जल्द सुलझेगा फायर एन.ओ.सी का मामला, मिलेगी नए वार्डों की सौगात
अजमेर (अजमेर मुस्कान) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जे.एल.एन.अस्पताल प्रशासन को सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शीघ्र शुरू करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नए भवनों को शुरू करने के लिए फायर एन.ओ.सी. का मामला भी जल्द सुलझाने को कहा। जयपुर रोड़ स्थित टीबी अस्पताल को जनाना अस्पताल परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। यहां सुपर स्पेशलिटी वार्ड बनाए जाएंगे। अजमेर में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू करवाने की घोषणा पर शनिवार को जे.एल.एन. अस्पताल के विभिन्न वार्डो के प्रभारियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर देवनानी ने निर्देश दिए कि ही जेएलएन में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। सरकार ने बजट में चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की घोषणा की है। ये सेवाएं अजमेर संभाग के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें जरूरी चिकित्सा के लिए जयपुर, दिल्ली या अन्य बडे़ शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अजमेर मे ही ये सभी सेवाएं उपलब्ध होगी।
इस पर अस्पताल प्रशासन ने बताया कि टीबी अस्पताल वाली जगह पर सुपर स्पेशलिटी वार्ड बनेंगे। जरूरत पड़ी तो यहां ट्रेनिंग सेन्टर को भी इसमें शामिल किया जाएगा। टीबी अस्पताल को जनाना परिसर में शिफ्ट किया जाएगा।
देवनानी ने जेएलएन में निर्माणाधीन मेडिसिन ब्लॉक, पीडियाट्रिक ब्लॉक, पीजी हॉस्टल, आपातकालीन ईकाई, हैल्पडेस्क आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नवनिर्मित भवनों को शीघ्र शुरू करवाया जाएं। ताकि यहां आने वाले मरीजों को इनका लाभ मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने प्राचार्य से निःशुल्क उपचार, दवा, जांच व परिजनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने फायर एन.ओ.सी. मामला भी शीघ्र सुलझाने को कहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. एम.पी. शर्मा डॉ. कमलेश तनवानी, डॉ. नरेन्द्र शाह, डॉ. शिवकुमार, डॉ. मधु माहेश्वरी, डॉ. गरिमा अरोड़ा,डॉ. दिग्विजय सिंह, डां. पंकज सैनी, डॅ. सुशील आचार्य, डॉ. राकेश महला सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ