Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मण्डल में फसल कटाई प्रयोगों पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण

सभी पचास जिलों की रही भागीदारी

सभी पचास जिलों की रही भागीदारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार को राजस्व मंडल में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के सभी 50 जिलो के भू अभिलेख प्रभारी सांख्यिकी विभाग के संयुक्त उप निदेशक एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधी उपस्थित हुए। 

बीना वर्मा निदेशक (सांख्यिकी) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  

प्रशिक्षण में राज्य के मास्टर ट्रेनर शिव कुमार भाकर ने सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण सर्वे के बारे में वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लिकेशन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

इस प्रशिक्षण में राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण (SASA) जयपुर के अधिकारियों ने भी इस योजनान्तर्गत मोबाइल एप के जरिये फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार रखे। इसी प्रकार कृषि आयुक्तालय जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के CCE एप की जानकारी भी प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ