Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया काल्पनिक दुनिया है जो सभी के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है : एसपी विश्नोई

सोशल मीडिया काल्पनिक दुनिया है जो सभी के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है : एसपी विश्नोई

सेंट एंसलम स्कूल में एसपी ने दी साइबर क्राइम से सावधान रहने के लिए जानकारियां


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सेंट
 एंसलम विधालय में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने छात्रों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियां दीं। अपने अनुभवो को बताते हुए विश्नोई ने छात्रों को बताया कि यह छात्र जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है। छात्रों की ये उम्र सबसे संवेदनशील समय है जब वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते है। उन्होने कहा कि छात्र अपने दिनभर के कामों को चार भागो में बांट समय का पूरा उपयोग कर सकते है। सोशल मीडिया से होने वाले खतरों से सावधान करते हुए विश्नोई ने बताया कि ये एक काल्पनिक दुनिया है जो सभी के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है इससे लोगों में डिप्रेशन, निराशा, अकेलापन, और नींद न आने जैसे अनेक समस्याओं पैदा हो रही है। सोशल मीडिया पर किए जाने वाले कमेंटस या धमकियां किसी भी व्यक्ति को मानसिक दबाव मे ला देते है। हमारी व्यक्तिगत जानकारियां आसानी से सार्वजनिक हो जाती है। ऑनलाइन शोषण ने बहुतों के जीवन को बर्बाद किया है। ऑनलाइन होने वाले अपराधों और ठगी का उदाहरण देते हुए एसपी ने कहा कि झूठे फोन काॅल के द्वारा लोगों को मूर्ख बनाकर डराकर पैसे ऐंठ लिए जाते है। इन सभी अपराधों के प्रति आज की नौजवान पीढ़ी को सर्तक रहना चाहिए इसके लिए माता पिता का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है। हमें भावनात्मक रूप से मजबूत होना होगा और सोशल मीडिया से एक निश्चित दूरी बनानी होगी। 

सोशल मीडिया काल्पनिक दुनिया है जो सभी के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है : एसपी विश्नोई

https://youtu.be/NYs5M6MkHbc?si=JO6iwK50H_zQNK0p

कार्यक्रम के अन्त मे प्राधानाचार्य फादर नेलसन ने देवेन्द्र बिश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ