अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधीश के चेंबर में जिला कलेक्टर डॉ.भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ को मोतियों की माला पहनाकर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। https://youtu.be/r7Av0bDZM4I?si=lllxWhUsHKOO-tVn
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि जिलाधीश डॉ भारती दीक्षित देवेंद्र कुमार विश्नोई और गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मोहर्रम के अवसर पर शांतिपूर्ण व्यवस्थाएं संपन्न करवाने पिछले दिनों 20 लाख की फिरौती मामले वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने विमला मार्केट में लगी आग एवं अन्य स्थान स्टेशन रोड के सामने लगी आग पर व्यवस्थित तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्थाएं संभालने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मूरजानी, किशोर टेकवानी, रणवीर सैनी, अशोक दुल्हानी मामा, नीरज नंदा. चितलेश बंसल, पवन बंसल, बदरुद्दीन कुरैशी, सुरेश तंबोली उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ