Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर्स डे : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में डॉक्टरों का किया सम्मान


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर डिग्गी बाजार ठठेरा चौक स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वाधान डॉक्टरों का सम्मान किया गया। डॉक्टर्स डे पर डॉ. ईश्वरलाल नैनवानी, डॉ. राजेश कुमार गोयल नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य का माल्यार्पण कर साफा, मोतियों की माला पहनाक, मुंह मीठा करा कर व साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, मितेश निचानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, चंद्र लखीसरानी सहित अन्य उपस्थित थे। महंत टहलगिरी गोस्वामी ने सबको आशीर्वाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ