अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर द्वारा क्लब सदस्य टीकमचंद जैन के जन्मदिन के अवसर पर गंज स्थित कबूतर शाला में कबूतरों के निमित्त 50 किलो मक्की दाना अर्पित किया गया। डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत ये आयोजन किया गया । इस पुनीत कार्य के लिए माला पहना कर उनको साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी, लायन मोहिनी ईसरानी, सचिव लायन सतीश भटनागर, लायन नीता भटनागर, लायन टीकमचंद जैन, लायन डी.के.मेहरा, लायन महेंद्र मेहता सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ