महिला मंडल ने दी भजनों की प्रस्तुति
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ बीना चौधरी ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने मिलकर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे पुजारी विष्णु शर्मा के नेतृत्व में पांच पंडित द्वारा रुद्रीपाठ किया गया । इससे पूर्व सात जोड़ो को विधिवत पूजा अर्चना कराई गई । फिर घट स्थापित कर सहस्त्रधारा प्रारंभ की गई।
सह संयोजक वीना बंसल ने बताया कि सांयकाल महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । शिवपरिवार का आकर्षक श्रृंगार किया गया । मोगरा, गुलाब, हजारे के फूलो से सजाया गया । मंदिर की विशेष रूप से सजावट की गई । तत्पश्चात भोग लगाकर आरती की गई । इस अवसर पर राधा कृष्ण, राम दरबार, हनुमान, दुर्गा मां की मूर्तियों को भी फूलो से सजाया गया । अंत में प्रसाद वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में आभा गांधी, कौशल्या, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, अनीता राठी, एकता गांधी, प्रियंका शर्मा, अनीता गार्गिया, मीना दाधीच ने भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर राजेंद्र गांधी, लेखराज बंसल, विनोद अग्रवाल, प्रवेश चतुर्वेदी, अनिल गांधी, नीरज राठी, पियूष बंसल, डॉ अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ