Ticker

6/recent/ticker-posts

एसपी विश्नोई ने साइबर क्राइम को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

एसपी ने साइबर क्राइम को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पुलिस विभाग की और से सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं साइबर क्राइम जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया संस्था प्राचार्य फादर जॉन कारवाल्हो ने मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र विश्नोई तथा इंस्पेक्टर भीखाराम काला और प्रकाश जैन का बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बच्चों को बताया की किस तरह आजकल लोग साइबर क्राइम के जाल मैं फस कर अपने आप को नुकसान पहुंच रहे है, ब्लैक मेल हो रहे। उन्होंने बताया की किस तरह आज कल बच्चे आपने अमूल्य समय को सोशल मीडिया पर बर्बाद कर अपने नैतिक मूल्यों को भूलते चले जा रहे है और अपने मकसद से भटक रहे है। 

https://youtu.be/d7mz1QcyMlI?si=Y32odxu6H8QzKm2Q
सेमिनार का आयोजन इंटरफेथ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के सहयोग से किया गया, संस्था की व्यख्याता शीतल मित्तल ने मंच का संचालन किया, ट्रैफिक इंस्पेक्टर भीखाराम काला और उनकी टीम ने बच्चों को ट्रैफ़िक नियमों से भी अवगत कराया। 

सेमिनार के अंत मैं छात्रा प्राची यादव, छात्र गोरांग देव और चरित अग्रवाल ने बताया की पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने जो हमारा मार्गदर्शन किया है, की किस तरह हमें पेरेंट्स का आदर करना है। उनका कहना मानना है, माता पिता आपका हमेशा अच्छा चाहते है, सोशल मीडिया का सदुपयोग करना है ना की दुरूपयोग बच्चों ने कहा की पुलिस अधीक्षक ने शपथ दिलाई उसे हम हमेशा निभाएंगे।

#cybercrimealert #cybercrimeinvestigation #cybercrimeprevention #cybercrimeawareness #cybercrimes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ