अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मंत्रालयिक वर्ग के विभिन्न अधिकारियों की पदोन्नतियां बुधवार को हुई।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम के प्रावधानों के अंतर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की अनुशंसा के आधार पर अजमेर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। प्रशासनिक अधिकारी पद से संस्थापन अधिकारी पद के लिए रमेश मूलचंदानी एवं अतुल भार्गव को पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए शंभू सिंह राठौड़, ललित हाडा, राजरानी, ललित कुर्डिया, मुकेश बाबू, नेमीचंद सुनारीवाल, महेश महावर, चंद्रेश कुमार कनोत तथा अक्षय कुमार तोमर को पदोन्नति मिली है।
0 टिप्पणियाँ