Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर की सब्जी मंडियों की दूर्दशा पर नगर निगम करें कार्यवाही, महापौर को सौंपा पत्र

शहर की सब्जी मंडियों की दूर्दशा पर नगर निगम करें कार्यवाही, महापौर को सौंपा पत्र

कॉमन कॉज सोसायटी ने जताई चिंता 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्तमान में शहर के  विभिन्न हिस्सों में संचालित सब्जी मंडियों की दूर्दशा पर कॉमन कॉज सोसायटी ने नगर निगम का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके निवारण हेतु पत्र प्रेषित किया है। 

समिति के महासचिव विनीत लोहिया के अनुसार महापौर नगर निगम को एक पत्र लिखकर शहर की सब्जी मंडियों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की है। इसमें लिखा गया है कि अधिकांश सब्जी मंडियों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहता है । स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित इन परिसरों में अतिक्रमण, आवारा पशुओं का बेरोकटोक घूमना एवं वाहनों  का व्यवधान सामान्य शहर वासियों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं। इसमें फैली गंदगी और सड़कों पर फैला कर बेची जा रही सब्जियां स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक होती है। 

लोहिया के अनुसार समिति ने अपनी पिछली साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव स्वीकृत किया था  कि इस संदर्भ में नगर निगम का उचित कार्रवाई हेतु ध्यान आकर्षित किया जाए। साथ ही  शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 2 किलोमीटर दायरे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई सब्जी मंडियों के निर्माण हेतु भी नगर निगम से आग्रह किया जाए।

इस बैठक में समिति के संरक्षक अजय विक्रम सिंह, अध्यक्ष एच एम जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बैजल, उपाध्यक्ष डॉ. निर्मला नुवाल, महासचिव विनीत लोहिया, वित्त सचिव धनराज चौधरी, सदस्य डॉक्टर राजेंद्र तेला, मनोज मित्तल, डॉ एमके झा, सुनील जालोरी, सुभाष भट्टड़, रमाकांत अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ