Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए करें विस्तृत तैयारी : देवनानी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने जयपुर जाकर जताया आभार

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने जयपुर जाकर जताया आभार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में जेएलएन में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की स्थापना के लिए विस्तृत तैयारियां करें। इस घोषणा की अनुपालना अतिशीघ्र शुरू कर दी जाएं।

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने गुरूवार को जयपुर जाकर प्राचार्य नियुक्ति होने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का आभार जताया। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में देवनानी का शॉल उड़ाकर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर देवनानी ने डॉ. सामरिया को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जेएलएन में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। राज्य सरकार ने बजट में चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की घोषणा की है। ये सेवाएं अजमेर संभाग के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें जरूरी चिकित्सा के लिए जयपुर, दिल्ली या अन्य बडे़ शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अजमेर मे ही ये सभी सेवाएं उपलब्ध होगी।

देवनानी ने प्राचार्य डॉ. सामरिया से जेएलएन में निर्माणाधीन मेडिसिन ब्लॉक, पीडियाट्रिक ब्लॉक, पीजी हॉस्टल, आपातकालीन ईकाई, हैल्पडेस्क आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नवनिर्मित भवनों को शीघ्र शुरू करवाया जाएं। ताकि यहां आने वाले मरीजों को इनका लाभ मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने प्राचार्य से निःशुल्क उपचार, दवा, जांच व परिजनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ