दस नए सदस्यो को किया अभिनंदन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायन्स क्लब अजमेर में पद स्थापना समारोह समय की पाबंदी ks ध्यान रखते हुए गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में पदस्थापना अधिकारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन वी. के. लाडिया एवं एमजेएफ लायन रामकिशोर गर्ग ने लायन जनक मेल्विन जाॅन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम संयोजक लायन दीपक केवलरमानी ने पदस्थापना अधिकारी का परिचय दिया एवं सुन्दर तरीक़े से मंच संचालन किया।तत्पश्चात क्लब अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन डॉ. पी के शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया। सचिविय प्रतिवेदन में लायन नीता भटनागर ने प्रस्तुत किया । गतवर्ष की उपलब्धियों को बहुत ही शानदार क्रमवार तरीके से प्रस्तुत किया । क्लब में दस नयें सदस्यों को जोड़ा गया। नये सदस्यों का मधुर संगीत के साथ स्वागत किया गया । उपप्रान्तपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी नये सदस्यों को शपथ दिलाई और क्लब को नई उच्चाइयों तक ले जाने के लिए सभी को उत्साहित किया ।
पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विनोद लाडिया ने अंतरराष्ट्रीय इस्मामें के बारे मे पूरी जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि जितना हम अंतरराष्ट्रीय संस्था में पैसा भेजेगे उतना ही हमें एवं वापस सेवा कार्य के लिए वापस हमें प्राप्त होगा।लाडिया जी ने 1.5 मिलियन 2027 तक सदस्य संख्या करने पर जोर दिया । क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी ने क्लब के सभी साथियों का साथ लेकर क्लब को नई ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया। संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला भी मंचासिन थी । लायन हीना सुजान ने जरूरत मंद महिला को सिलाई मशीन दी। लायन हेमंत शारदा के सहयोग से एक दिव्यांग को वहील चेयर प्रदान की। लायन हनुमान बंसल ने कई सारे प्रोजेक्ट्स के लिए द्वारा ज़रूरत मंदो को चेक दिलवाए गये।
सदन की गरिमा में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन सुधीर सोगानी, लायन रवि तोषनीवाल, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी, लायन हेमंत रावत, लायन रमाकान्त बालदी, लायन पी सी लुणिया सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। दूसरे लायन्स क्लब के सदस्य भी शामिल हुए जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गयी । अंत में सचिव लायन सतीश भटनागर ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ