जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। लॉयन क्लब मारवाड़ द ग्रेट का पदस्थापना समारोह एवम् चार्टर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल लॉयन डॉ. संजीव जैन ने क्लब में जुड़ने वाले नए सदस्य को शपथ दिलाई । पूर्व प्रांतपाल लॉयन डॉ.डी.एस. चौधरी द्वारा क्लब की पदस्थापना करायी गई । मंच पर संभागीय अध्यक्ष लॉयन किरण विहानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन सुनील जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर जे पुलकिता, लॉयन आर .के. ओझा साहब मौजूद थे । पूर्व अध्यक्ष लॉयन नीलम डागा ने क्लब की बागडोर नयी अध्यक्षा लॉयन मंजुला अरोड़ा को दी । सचिव लॉयन दुर्गेश नंदिनी और कोषाध्यक्ष लॉयन श्रीकांता बने और सभी ग्रुप मेंबर्स मौजूद थे । इस अवसर पर पदस्थापना के साथ चार्टर्ड डे भी मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन लॉयन सुधा मेहता ने किया । सभी अतिथियों का स्वागत माला, शॉल, साफा पहनाकर गिफ्ट दे कर लॉयन मंजुला अरोड़ा द्वारा किया गया ।
मारवाड़ द ग्रेट के स्तम्भ लॉयन मंजु जैन लॉयन गोपी केशवानी के नेतृत्व मैं सेवा कार्य संपन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ