Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिलिंग से स्वयं को रखें तंदरुस्त, पर्यावरण को भी बनाए प्रदूषण रहित : पुलिस अधीक्षक

साइकिलिंग से स्वयं को रखें तंदरुस्त, पर्यावरण को भी बनाए प्रदूषण रहित : पुलिस अधीक्षक

खेल महाकुंभ में साईकिल रेली निकाली, 150 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

https://youtu.be/oYzgX2LHh7Y?si=tcSsWb5xk_ObQ2Cr
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2024 के अंतिम दिन साईकिल रेली का आयोजन नगर निगम एवम् अजमेर साइकिलिंग क्यूमिनिटी के तत्वावधान में किया गया । 

साइकिलिंग कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि साईकिल रैली रविवार को सुबह 6:30 बजे पुरानी चौपाटी से आयोजित की गई। रैली को अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई एवं नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली वैशालीनगर होते हुए नई चौपाटी, सेवन वंडर, रीजनल कॉलेज चौराहे से पुनः वापसी कर पुरानी चौपाटी पर समाप्त हुई । जहां अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए । मंच संचालन अमरसिंह राठौड़ ने किया । 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद नितिन जैन, लायंस क्लब के लायन राजेंद्र गांधी, जगदीश विजय, रजनीश टांक, निक्की जैन, पुरषोत्तम तेजवानी, पुष्पा क्षेत्रपाल, अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी, अजमेर मॉर्निंग क्लब के सदस्य सहित नगर निगम के अधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डॉ गरिमा को साईकिल की विशेष सजावट के लिए सम्मानित किया गया। रैली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ