अजमेर (अजमेर मुस्कान)। झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर एवम् भारतीय सिंधु सभा अजमेर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर कपड़े के बैग बांटे गए।
महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस के अवसर पर झूलेलाल मंदिर के सभी ट्रस्टियों एवं सेवाधारियों अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थाणी, जयप्रकाश मंघाणी, ईश्वरदास जेसवानी, खुशीराम इसरानी, किशन केवलानी, पुरुषोत्तम जगवानी, नारायण झामनानी, मुरली गुरनानी, ओमप्रकाश शर्मा आदि द्वारा कपड़े के बैग बांटे कर वैशाली नगर के दुकानदारों और सब्जी के ठेले वालों को प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया गया। लोग जागरूक होंगे तभी प्लास्टिक के थैलो का उपयोग बन्द किया जा सकेगा। पूरा अजमेर प्लास्टिक के थैलो से मुक्त हो यही प्रयास किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ