Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटरनेशनल प्लास्टिक फ्री डे : कपड़े के थैले का किया वितरण

इंटरनेशनल प्लास्टिक फ्री डे : कपड़े के थैले का किया वितरण

प्लास्टिक मुक्त अजमेर के लिए जागरूकता अभियान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  इंटरनेशनल प्लास्टिक फ्री डे के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशाली नगर स्थित अर्बन हाट बाजार के बाहर कपड़े के थेलों को प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक कर दैनिक जीवन में कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए निशुल्क  थेलों का वितरण किया गया। 

डिस्ट्रिक मीडिया कोडिनेटर एम जे एफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वैशालीनगर मैन रोड पर राहगीरों, टेंपू सवारी, बस सवारी, मजदूर वर्ग को कपड़े के थैले वितरित किए । इसमें महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी का सहयोग रहा । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता, लायन सुनील शर्मा, लायन ललित नागरानी सहित अन्य मौजूद थे । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर द्वारा शिव मंदिर क्रिश्चियन गँज के पास बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी के सौजन्य से  उनके अध्यक्ष लायन हनुमान दयाल बंसल द्वारा 100 कपड़े के थैले राहगीरों को प्रदान किए गए। सभी को समझाकर प्लास्टिक के थैले का उपयोग  न करने का अनुरोध किया। 

इसी क्रम मे लायन सतीश भटनागर व नीता भटनागर ने बधिर विद्यालय में वहां के छात्रो को सुबह का नाश्ता अर्पित किया गया ।


उपरोक्त सेवा कार्यों में क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी, लायन संजय शर्मा, लायन सुषमा शर्मा, लायन मोहिनी ईसरानी, लायन टी सी जैन, लायन मनीष कुमार शर्मा, लायन बी एन अरोड़ा, लायन ममता अरोड़ा, लायन आर पी शर्मा, लायन पुरुषोत्तम आसवानी, लायन डॉ.कमलेश ईनाणी, लायन नरेन्द्र माथुर, लायन पुष्पलता ईनाणी, लायन अशोक जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ