Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी सचिव नवीन जैन ने ली बैठक, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में हुई चर्चा

प्रभारी सचिव नवीन जैन ने ली बैठक, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में हुई चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले के प्रभारी सचिव एवं आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने अजमेर जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के सम्बन्ध में चर्चा की। जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बजट प्रस्तुत होने के पश्चात हुई प्रगति से अवगत कराया। 

प्रभारी सचिव नवीन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 10 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने के साथ ही उसकी क्रियान्विति के लिए उच्च स्तर से कार्य आरम्भ कर दिया गया। इस कड़ी में शनिवार को अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इसमें बजट की घोषणाओं को मूर्त रूप देने के बारे में निर्देशित किया गया। बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में विभागीय पत्राचार तत्काल आरम्भ किए जाएं। प्रत्येक बजट घोषणा के लिए अलग-अलग पत्रावली संधारित करें। पत्रावली को टाईमलाईन के अनुसार अपडेट करते रहे। इससे कार्य की मोनिटरिंग आसान होगी।   जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की दिशा में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सरहना की गई। 

उन्होंने कहा कि राज्य राजमार्ग 135 के अजमेर जिले के कार्य की निविदा तत्काल जारी करें। अजमेर शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य को स्थानीय जन प्रतिनिधियों का साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करावें। नसीराबाद से मांगलियावास ब्यावर रोड़ के उन्नयन के लिए तकमीना तीन दिन में बनाकर दें। अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य के लिए पूर्व में अमृत योजना के अन्तर्गत बनाई गई डीपीआर का आवश्यक्तानुसार उपयोग करें। वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के नवीन रेल्वे स्टेशनों को 2 लेन सड़क से जोड़ने के कार्य के कार्यादेश सितम्बर माह तक जारी होने चाहिए। 

उन्होेंनें कहा कि पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर तथा सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्यों की डीपीआर को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। एक जिला-एक खेल योजना के लिए अजमेर जिले द्वारा प्रदर्शन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेल का चुनाव किया जाए। इसके लिए कब्बडी जैसे खेल पर भी ध्यान दिया जा सकता है। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आयुष्मान माॅडल सीएचसी स्थापित करने के लिए कहा गया। किसी विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने पर स्थानीय आवश्यकता के अनुसार चिन्हित करें। आयुष्मान माॅडल सीएचसी के अनुसार आवश्यक विभिन्न सुविधाओं के लिए जारी गाईड लाईन को केन्द्र में रखकर कार्यो का चिन्हिकरण करें। 

उन्होंने कहा कि जेएलएन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक की स्थापना के लिए चिन्हित टीबी हाॅस्पीटल में आवश्यक परिवर्तन के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है। साथ ही टीबी हाॅस्पीटल के महिला चिकित्सालय में स्थानान्तरित करने के लिए आवश्यक बजट भी दिया जाएगा। किशनगढ़ के जिला अस्पाताल के भवन निर्माण की बजट घोषणा के सम्बन्ध मेें वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों तथा आवश्यक संसाधनों के मध्य अन्तर पर चर्चा की गई। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि चिन्हित की गई है। श्री नगर में सहायक अभियन्ता विद्युत कार्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य की सराहना की गई है। 

उन्होंने कहा कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा के पुलिस थाने की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि का संयुक्त दल द्वारा मौका निरीक्षण किया जाए। नसीराबाद में कृषि मण्डी की स्थापना की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन की राशि एक करोड़ 6 लाख 7 हजार 735 रूपए जमा करवाई जा चुकी है। इसके लिए चिन्हित 4 हेक्टेयर की भूमि का कब्जा लेकर तत्काल कार्य आरम्भ करें। आगामी दो माह में इसे आरम्भ कर किसानों को लाभान्वित करे।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त  नित्या के, नगर निगम के आयुक्त देशल दान, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम एवं ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, एडीए उपायुक्त भरत राज गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक तारामती वैष्णव, आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के संयुक्त निदेशक राम कुमार राव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ