अजमेर (अजमेर मुस्कान) । पर्यावरण के प्रति समर्पित महिलाओ की संस्था ग्रीन गृहणी द्वारा मंगलवार को वैशालीनगर सागरविहार स्थित सागरविहार पार्क में पौधे लगाए गए ।
प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद एवम भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी एवम् लोक सेवाओं की संयुक्त निदेशक एवम् तरु अजमेर की क्लस्टर प्रभारी अपूर्वा परवाल मौजूद थी । ग्रीन गृहणी की संस्थापक नीलू गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर ग्रीन गृहणी द्वारा 7- 8 फुट के नीम, पीपल, बड़, जामुन, गुलमोहर, अशोक सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए । पौधो की सुरक्षा हेतु उन पर मजबूत ट्री गार्ड भी लगाए गए । उन्होंने क्षेत्रवासियो से इस हरित अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया हैं । साथ ही पोधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी ।
इस अवसर पर अनीता गुप्ता, स्वाति गोयल, डॉ प्रीति लाल, वीना चौधरी, प्रदीप गुप्ता, सुरेश गाबा, प्रियंका शर्मा, अनीता राठी, सुशीला माथुर, वीना बंसल, कंचन कटवानी, शिखा खंडेलवाल, शिल्पी मेहरा, लीला आशा अग्रवाल, शशांक, रजनीश टांक, पी नारंग, राजेश भाटिया, चिराग सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ