Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीन गृहणी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु 70 पौधे रोपे

ग्रीन गृहणी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु 70 पौधे रोपे

पौधो की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गार्ड


अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
पर्यावरण के प्रति समर्पित महिलाओ की संस्था ग्रीन गृहणी द्वारा वैशालीनगर सगरविहार  स्थित पक्षी उद्यान की वाल के सहारे 70 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए । प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोक सेवाओं की संयुक्त निदेशक एवम् तरु अजमेर की क्लस्टर प्रभारी अपूर्वा परवाल मौजूद थी । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की हैं कि इन पौधो की देखभाल कर इन्हे वृक्ष बनते हुए देखे । क्षेत्र की सुंदरता के साथ साथ ये आपको शुद्ध हवा एवम् स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएंगे । इस अवसर पर ग्रीन गृहणी ने 6- 7 फुट के नीम, पीपल, बड़, जामुन, गुलमोहर, अशोक सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए । पौधो की सुरक्षा हेतु उन पर मजबूत ट्री गार्ड भी लगाए गए । ग्रीन गृहणी की संस्थापक नीलू गुप्ता ने ग्रीन गृहणी के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर राजेश गाबा, डॉ प्रीति लाल, पूर्णिमा मालू , ज्योति आसारा, खुशबू अग्रवा, ज्योति गोयल, सुमन बम, उर्मिला अग्रवाल,अनुराधा गर्ग, अंबिका हेड़ा, पूनम कनजानी, सुनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ